
सिमरी: आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। जिले के विभिन्न जगहों पर भव्य व आकर्षक पंडाल बनाने का कार्य भी जोरशोर से चल रहा है। सिमरी में भी इस बार नवरात्र के अवसर पर विशेष तैयारियां की गई हैं। जहां प्रख्यात कथावाचक राजन जी महाराज द्वारा 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक श्री राम कथा का रसपान कराएंगे।
उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन आज सोमवार को बिहार के राज्यपाल मो0 आरिफ अहमद खान करेंगे। रविवार को राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जायजा लेते दिखे। इस दौरान प्रखंड सभागार भवन में डीएम व एसपी के संयुक्त ब्रीफिंग में बताया गया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया गया है।
भोजपुर से सिमरी जाने वाले वाहन चांदपाली होते हुए, नियाजीपुर से भोजपुर की तरफ जाने वाले वाहन सुंदरपुर मोड़ से काजीपुर होते हुए जाएंगे तथा इस दौरान आशा पंडरी – सिमरी मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।