
अहमदाबाद में जून में हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान के पायलट सुमित सभरवाल के पिता पुष्कराज सभरवाल ने एएआईबी जांच के शुरुआती निष्कर्षों पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से घटना की औपचारिक जांच का आदेश देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इससे उनके बेटे की छवि पर असर पड़ा है। अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डा जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान 12 जून को उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में कुल 260 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें विमान में सवार 241 यात्री शामिल थे।