October 16, 2025
  • images-42
Air_india_plane_crash_1752798383575_1752798389955_1758123198705

अहमदाबाद में जून में हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान के पायलट सुमित सभरवाल के पिता पुष्कराज सभरवाल ने एएआईबी जांच के शुरुआती निष्कर्षों पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से घटना की औपचारिक जांच का आदेश देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इससे उनके बेटे की छवि पर असर पड़ा है। अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डा जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान 12 जून को उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में कुल 260 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें विमान में सवार 241 यात्री शामिल थे।

समाचार शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!