October 16, 2025
  • images-42
suspended-stamp-260nw-575155777

बक्सर: जिले के डुमरांव में एक पुजारी को सड़क पर पीटने और पिस्टल लहराने के आरोपी की पहचान हो गई है। यह आरोपी डुमरांव SDM का गार्ड रवि कुमार निकला। बक्सर SP शुभम आर्य ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी गार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पीड़ित के आवेदन के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना 13 सितंबर को डुमरांव बाजार मे हुई थी। लाखन डिहरा निवासी राहुल चौबे, जो एक पुजारी हैं, मोबाइल बनवाने बाजार आए थे। इसी दौरान बाइक खड़ी करने को लेकर SDM गार्ड रवि कुमार से नोंक झोंक हो गई। गार्ड ने आवेश में आकर राहुल चौबे पर कई घूंसे बरसा दिए। आरोप है कि गार्ड ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर पुजारी की कनपटी पर सटा दी और जान से मारने की धमकी भी दी। यह पूरी घटना पास के CCTV में कैद हो गई थी।

जांच के आधार पर होगी सख्त कार्रवाई: वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और पीड़ित पुजारी राहुल चौबे ने डुमरांव थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत और वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी गार्ड की पहचान की और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया। बक्सर एसपी शुभम आर्य ने इस संबंध में कहा कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या कोई सरकारी कर्मचारी।

उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और पीड़ित को न्याय मिलेगा। घटना सामने आने के बाद एसपी के त्वरित कदम की सराहना की जा रही है। आम जनता का कहना है कि समय पर कार्रवाई से कानून व्यवस्था पर उनका विश्वास और मजबूत हुआ है।

समाचार शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!