October 16, 2025
  • images-42
Hindi Newsक्रिकेटAsia CupPAK vs UAE Live Score: यूएई को लगा बड़ा झटका, कप्तान मुहम्मद वसीम ने नवाज को थमाया कैच

PAK vs UAE Live Score: यूएई को लगा बड़ा झटका, कप्तान मुहम्मद वसीम ने नवाज को थमाया कैच

PAK vs UAE Asia Cup Live Score Today Match: आज एशिया कप 2025 में पाकिस्तान वर्सेस यूएई मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान टीम ने यूएई को 147 रनों का लक्ष्य दिया है। यह दोनों के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है।

PAK vs UAE Live Score: यूएई को लगा बड़ा झटका, कप्तान मुहम्मद वसीम ने नवाज को थमाया कैच

पाकिस्तान वर्सेस यूएई लाइव स्कोर

Md.Akram | विशेष संवाददाता, नई दिल्ली |Wed, 17 Sep 2025 11:35 PM
हमें फॉलो करें

PAK vs UAE Live Cricket Score: पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की बुधवार को एशिया कप 2025 में टक्कर हो रही है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में यूएई को 147 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बटोरे। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। सईम अयूब पहले ओवर में आउट हो गए। उनका खाता नहीं खुला। साहिबजादा फरहान (5) का बल्ला नहीं चला। ऐसे में फखर जमां (36 गेंदों में 50) ने कप्तान सलमान आगा (27 गेंदों में 27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। सलमान 11वें ओवर में पवेलियन लौटे, जिसके बाद पाकिस्तान की हालत खस्ता हो गई। हसन नवाज (3) और खुशदिल शाह (5) समेत 6 खिलाड़ी दहाई अंक में नहीं पहुंचे। हालांकि, शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की लाज बचाई और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। मोहम्मद हारिस ने 14 गेंदों में 18 रन जुटाए। यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। सिमरनजीत सिंह ने तीन शिकार किए।

समाचार शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!