मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। 73 वर्षीय हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि उस्ताद जाकिर हुसैन के पिता अल्लाह रक्खा भी मशहूर तबला वादक थे।
हुसैन की मैनेजर निर्मला बच्चानी ने एक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी देते हुए कहा कि 73 वर्षीय तबला वादक को ब्लड प्रेशर की समस्या थी। उन्हें पिछले एक सप्ताह से हृदय संबंधी समस्या के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।