Homeप्रदेशसतुआन को लेकर गंगा स्नान को उमड़ी भीड़

सतुआन को लेकर गंगा स्नान को उमड़ी भीड़

आज सतुआन है, जिसको लेकर गंगा स्नान करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड गंगा स्नान को उमड़ पड़ी है। दूर दराज से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। महिलाओं का जत्था स्टेशन परिसर से लेकर गंगा घाट तक दिख रहा है।

बता दें कि सतुआन मेले को लेकर बक्सर के रामरेखा घाट पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इस दिन पौराणिक स्थल रामरेखा घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड उमड़ती है।जहा पवित्र गंगा मे आस्था की डुबकी लगाने के बाद सत्तू खाने की परंपरा है। स्नान के बाद श्रद्धालु मंदिरो मे पूजा-अर्चना के साथ पुरोहितों को जल से भरा मिट्टी का घड़ा, पंख, ऋतु फल, मिष्ठान, अन्न द्रव्य आदि का दान करते हैं। तत्पश्चात, गंगा के जल के साथ लोग नई फसल यानी चने का सत्तू, गुड़ और कच्चे आम की चटनी को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks