सिमरी: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा 15 फरवरी को बक्सर जिला मे निर्धारित है। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिले के अधिकारी एड़ी चोटी का जोर लगाकर दिन रात कार्यक्रम स्थल को सुंदर एवं आकर्षक बनाने में लगे हुए हैं। शनिवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने सदलबल बहु प्रतीक्षित जलशोध संस्थान व मॉडल पंचायत सरकार भवन राजपुर कला परसनपाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर चल रहे विभिन्न योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में त्रुटि पूर्ण कार्य और धीमी प्रगति को देख कर भड़क गए और सभी कार्यों को त्वरित ढंग से पूरा करने का निर्देश मातहत अधिकारियों को दिया।
डीएम ने बताया कि उनकी यात्रा के रूट का चयन अभी तक नहीं हुआ है, रूट का निर्धारण होते ही सड़क मरम्मत के कार्यों में तेजी लाई जाएगी। जिला पदाधिकारी ने मॉडल पंचायत सरकार भवन राजपुर कला परसनपाह मे बने ई लाइब्रेरी भवन, डाकघर, बैंक, नक्षत्र वाटिका, बुद्धा पार्क, गुलाब वाटिका, आरटीपीएस काउंटर आदि का निरीक्षण करते हुए अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर धीरेंद्र मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव राकेश कुमार, एसडीपीओ डुमराव अफाक अख्तर अंसारी सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारि उपस्थित थे।