सिमरी: वैसे लोग जिन्होंने बैंक से लोन लिया है लेकिन नहीं चुका रहे हैं उनपर नीलाम वाद पत्र के तहत अब कार्रवाई शुरू हो चुकी है। यह कार्रवाई पूरे जिले के बैंक डिफॉल्टरों पर की जा रही है। इसके संबंध में राज्य राजस्व परिषद द्वारा सभी जिलाधिकारियो को पत्र निर्गत कर सख्त निर्देश दिया गया है कि देनदारो के विरुद्ध विधिवत नोटिस निर्गत करते हुए सुनवाई की जाय।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी भगवती शंकर पांडे ने बताया कि सिमरी अंचल में कुल 688 लोगों की सूची प्राप्त हुई है, जिन्होंने बैंक से ऋण लेकर नहीं चुकाया है। उनके विरूद्ध नोटिस निर्गत कर बकाया वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अब तक 49 लोगों के विरुद्ध बॉडी वारंट इशू किया गया है। इन 49 लोगों में 9 लोगों को पकड़ कर थाने पर लाया गया है। जिसमें से सात लोगों ने बैंक जाकर अपना बकाया ऋण जमा कराया और नो ड्यूज प्रस्तुत किया है। अन्य डिफॉल्टरों को भी शीघ्र नोटिस भेजा जाएगा।