बक्सर – बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है। बावजूद आए दिन कहीं न कहीं बड़ी संख्या में शराब पकड़ी जाती है। शराब तस्कर भी बिहार में शराब खपाने की नई नई जुगत लगाते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बक्सर में देखने को मिला, जहां डाक पार्सल वैन से शराब तस्करी हेतु ले जाई जा रही थी। लेकिन उत्पाद पुलिस की मुस्तैदी से बिहार – यूपी चेकपोस्ट पर ही पकड़ी गई। साथ ही चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पूछने पर प्रभारी उत्पाद अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। हरियाणा नंबर की डाक पार्सल वैन में कबाड़ के बीच छिपाकर रखे गए 1323 लीटर विदेशी शराब जब्त करने के साथ ही हरियाणा निवासी मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।