Homeमनोरंजनआर्या डिजिटल ओटीटी के 3 वेब स्टोरी की शूटिंग 15 अप्रैल से

आर्या डिजिटल ओटीटी के 3 वेब स्टोरी की शूटिंग 15 अप्रैल से

मुंबई : आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के बैनर बनने जा रही वेब स्टोरी फरेबी,रोशनी और ब्लाइंड लव की शूटिंग 15 अप्रैल से शुरू होगी।प्री – प्रोडक्शन की तैयारी हो चुकी हैं।वहीं कलाकारों का चयन भी किया जा चुका हैं।प्रोडक्शन शुरू कर जल्दी ही पोस्ट प्रोडक्शन भी किया जाएगा और आगामी माह तक रिलीज करने की भी योजना हैं।वेब स्टोरी के प्रत्येक भाग में एक अलग – अलग कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी।वहीं,सभी कहानियों में मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश भी हैं।जो समाज और व्यक्ति के दैनिक जीवन से जुड़ा हुआ हैं।रोशनी मर्डर मिस्ट्री,ब्लाइंड लव प्रेम कहानी और फरेबी फैमिली ड्रामा पर आधारित हैं।जिसमें अलग – अलग कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा।

फरेबी में अभिनेत्री पल्लवी सिंह,अभिनेता अभिनव कुमार एवं गौतम सुरी,रोशनी में अभिनेत्री कुमकुम सेंगर,मानसी प्रजापति एवं पल्लवी राय और ब्लाइंड लव में अभिनेत्री खुशी मौर्या,अभिनेता यश कुमार अभिनय करेंगे।निर्मात्री पूनम दुर्गेश सिंह,सह निर्माता राहुल चौरसिया,निर्देशक व डीओपी राम यादव,ओटीटी हेड प्रदीप सिंह,ओटीटी क्रिएटिव कुंदन सिंह हैं।शूटिंग मुंबई में की जायेगी।उक्त जानकारी आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत के द्वारा दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks