Homeप्रदेश15 फरवरी को बक्सर में CM नीतीश की प्रगति यात्रा, सुरक्षा का...

15 फरवरी को बक्सर में CM नीतीश की प्रगति यात्रा, सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे शाहाबाद DIG

सिमरी: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान वो जिलों में जा रहे हैं और करोड़ों की योजनाओं का सौगात दे रहे हैं। इसी क्रम में 15 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम बक्सर में होगा। अंतिम चरण में 15 फरवरी को सिमरी प्रखंड अंतर्गत केशोपुर में तय हो चुका है, जहाँ पर वो 15 वर्षो से अधर में लटके वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उदघाटन करेंगे। जिससे गंगा किनारे बसे सैकड़ो गांव के लोगों को आर्सेनिक युक्त पानी से निजात मिलेगा। साथ ही वो अपने इस एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वहां से सड़क मार्ग से बक्सर अतिथी गृह पहुंचेंगे जहाँ तैयार नये भवन का उदघाटन करेंगे। जिसके बाद उत्तरायणी गंगा तट रामरेखा घाट पर स्थित रामेश्वर मंदिर का दर्शन करेंगे। 

निरीक्षण को पहुंचे डीआईजी: जिसके बाद बक्सर समाहरणालय सभा कक्ष में पहुंचकर जिले के वरीय अधिकारियों के साथ जिले के कार्यो की समीक्षा करने के साथ ही उनके द्वारा दिशा निर्देश जारी किये जायेंगे। वही मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन एड़ी-चोटी एक कर पूरी तैयारी में जुट गया है, ताकि सुरक्षा से लेकर किसी प्रकार की कहीं कमी ना दिखे। इसी के मद्देनजर शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य  प्रकाश आज बक्सर पहुंचे और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। साथ ही वो नगर थाना में लंबित कार्यो का सूक्ष्म निरीक्षण भी किया और अपने मातहतों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाय इसको लेकर भी इनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks