Homeप्रदेशसिमरी बाजार में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन, मौजूद रहे सीओ, बीडीओ व...

सिमरी बाजार में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन, मौजूद रहे सीओ, बीडीओ व डीएसपी

बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने से आमजनों में दिखी खुशी

सिमरी: जिले के प्रमुख बाजारों में शामिल सिमरी बाजार के लिए अतिक्रमण के कारण लगने वाला जाम की समस्या नासूर बन चुकी थी। प्रतिदिन बाजार में लगने वाले जाम से त्रस्त लोगों की शिकायत पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए प्रशासनिक टीम ने मंगलवार को अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। अतिक्रमण हटाने के बाद अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को आगे से दुबारा अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी गई। इस दौरान मौके पर डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, अंचलाधिकारी बीएस पांडे, बीडीओ एसके शर्मा, थानाध्यक्ष कमलनयन पांडे व भरी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

अतिक्रमण हटने से आमजनों में दिखी खुशी: पूर्व से निर्गत नोटिस के बावजूद अतिक्रमणकारी लापरवाह थे। लेकिन जैसे ही प्रशासनिक टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वे स्वयं ही अपना सामान समेटने लगे। वही फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले अपना सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। बहरहाल बाजार को अतिक्रमण मुक्त होता देख स्थानीय लोगों में काफी खुशी दिखी।

डीएम भी फंस चुके हैं जाम के झाम में: सिमरी प्रखंड के केशवपुर व राजपुर परसन पाह पंचायत में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा संभावित है। जिसको लेकर काफी जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल निरीक्षण करने शनिवार को पहुंचे थे, जहां से लौटने के दौरान सिमरी बाजार के जाम में फंस गए थे। उस वक्त अधिकारियों को काफी फजीहते झेलनी पड़ी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks