Homeप्रदेशमंत्री दिलीप जायसवाल ने अधिकारियों को दी चेतावनी: ईमानदारी से काम करें...

मंत्री दिलीप जायसवाल ने अधिकारियों को दी चेतावनी: ईमानदारी से काम करें नहीं तो…

राजस्व विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर लगातार उठते सवालों के बीच राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राजस्व विभाग के पदाधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि मैंने पहले भी अधिकारियों को इस बारे में चेतावनी दी थी लेकिन इसके बावजूद गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही है।

अधिकारियों को मंत्री ने दी चेतावनी: मंत्री दिलीप जायसवाल ने राजस्व विभाग के पदाधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत देते हुए कहा कि मैंने सीधा कहा है कि राजस्व विभाग के पदाधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। हालांकि मैंने बहुत कड़ा शब्द कहा था कि या तो सुधर जाओ या सुधार देंगे। उन्होंने कहा कि अगर राजस्व कर्मचारी के चक्कर में अंचल अधिकारी पड़ेंगे और दलाल के माध्यम से विभाग में कोई काम होगा तो आगे भी ये छापेमारी जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks