Homeप्रदेशबेगूसराय में आज कन्हैया कुमार के साथ राहुल गांधी निकालेंगे पदयात्रा

बेगूसराय में आज कन्हैया कुमार के साथ राहुल गांधी निकालेंगे पदयात्रा

पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ के तहत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार के बेगूसराय पहुंचने वाले हैं. इस यात्रा में वह कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ कदमताल करेंगे. राहुल गांधी की इस पदयात्रा को लेकर बेगूसराय में व्यापक तैयारियां चल रही हैं.

कन्हैया और राहुल गांधी की पदयात्रा: राहुल गांधी के आगमन को लेकर बेगूसराय शहर कांग्रेस के बैनर और पोस्टर से पटा पड़ा है. हर चौराहे और मुख्य मार्ग पर राहुल गांधी और कन्हैया कुमार की तस्वीरें लगी हुई हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश साफ दिखाई दे रहा हैं.

युवाओं के मुद्दे पर फोकस: बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गरीब दास ने कहा कि ”यह पदयात्रा बिहार के युवाओं के बीच जनजागरूकता लाने के लिए आयोजित की जा रही है.” यात्रा का उद्देश्य रोजगार, शिक्षा और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks