Homeप्रदेशबगैर अनुमति स्वास्थ्य उपकेंद्र की जमीन पर हो रहा अवैध खनन, मुखिया...

बगैर अनुमति स्वास्थ्य उपकेंद्र की जमीन पर हो रहा अवैध खनन, मुखिया प्रतिनिधि ने दर्ज कराई शिकायत

सिमरी: प्रखंड क्षेत्र के सहियार पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। पंचायत सरकार भवन के बगल में ही स्वास्थ्य उप केंद्र भी बनना है। लेकिन नामित कार्य एजेंसी द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र की जमीन पर अवैध खनन कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी से लगायत खनन विभाग व अन्य उच्च अधिकारियों को आवेदन दिया गया है। आवेदन मिलते ही खनन विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं।

मुखिया प्रतिनिधि ने लगाया अवैध खनन का आरोप: इस संबंध में पूछे जाने पर सहियार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज उपाध्याय ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए चयनित जमीन के बगल में तीन करोड़ नौ लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए नामित कार्य एजेंसी द्वारा करीब 15 दिनों पूर्व स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए चयनित जमीन से मिट्टी काटकर पंचायत सरकार भवन की भराई कर दी गई। पूछने पर कार्य एजेंसी के लोगों ने बताया कि गलती से ऐसा हो गया है हम जमीन को समतल करवा देंगे। लेकिन चार-पांच दिनों पूर्व पुनः एक बार जेसीबी लगाकर लगभग 4 फीट गहरी खुदाई कर मिट्टी काट लिया गया। मना करने पर नामित कार्य एजेंसी के लोगों द्वारा धमकी भी दी जा रही है।

क्या कहते हैं अधिकारी: इस संबंध में पूछे जाने पर सिमरी के अंचल अधिकारी भगवती शंकर पांडे ने बताया कि अवैध खनन को लेकर मुखिया प्रतिनिधि द्वारा शिकायत की गई है। मामले की पड़ताल की जा रही है। उच्च अधिकारियों से जैसा निर्देश मिलेगा उसके अनुसार यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि सिमरी में कई जगहों पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण की गुणवत्ता पर यदा कदा सवाल उठते रहते हैं। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए चयनित भूमि पर बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए नामित कार्य एजेंसी द्वारा किस अधिकार के तहत मिट्टी कटाई का कार्य कराया गया। यदि उक्त स्थल पर मिटटी भराई नहीं की गई तो बरसात के दिनों में पंचायत सरकार भवन के क्षतिग्रस्त होने की संभावना प्रबल हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks