सिमरी: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा बक्सर में भी प्रस्तावित है। हालांकि तिथियो को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अभी स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा रहा है। लेकिन जिस तरह से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, कयास लगाया जा रहा है कि फरवरी के आखिरी सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन हो सकता है।
इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री केशवपुर में बने जल शोध संस्थान व राजपुर परसन पाह पंचायत में बने बहुद्देशीय पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे साथ ही जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे। इस दौरान जिले को कई बड़ी सौगातें मिल सकती हैं। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए जिले के वरीय पदाधिकारियो से लेकर अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी लगातार केशवपुर में कैंप कर रहे हैं। दूसरी तरफ केशोपुर व राजपुर के रास्तों में पड़ने वाले सरकारी भवनों का जीर्णोद्धार भी कराने के साथ साथ रंग रोगन भी कराया जा रहा है। जिसकी मॉनिटरिंग भी अधिकारी लगातार कर रहे हैं।