Homeप्रदेशपदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे नए डीजीपी विनय कुमार, बोलें:...

पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे नए डीजीपी विनय कुमार, बोलें: 10 दिनों में होगी अपराधियों की संपत्ति जब्त

पटना: तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी विनय कुमार ने डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। पूर्व डीजीपी आलोक कुमार ने विनय कुमार को कार्यभार सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी विनय कुमार ने कड़े तेवर दिखाये। अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए विनय कुमार ने साफ कर दिया कि शराब माफियाओं, साइबर क्राइम पर उनकी कड़ी नजर है।

नए DGP विनय कुमार ने किया पदभार ग्रहण: पदभार ग्रहण करने के बाद नए डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर लगातार नजर रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल में सुधार लाने की कोशिश होगी। विनय कुमार ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। थानों को निर्देश दिया जाएगा कि वह अपराधियों की संपत्ति के बारे में पता करें और पता करने के बाद पुलिस मुख्यालय को बताएं। पुलिस मुख्यालय उनकी संपत्ति को दस दिन के अंदर अटैच करेगी।

माफिया के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : साइबर अपराध पर उन्होंने कहा कि देश में बिहार पहला राज्य है जहां सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के पैसे होल्ड कराया गया है। सजा दिलाने के मामले पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर रेट कम है, लेकिन अब आने वाले दिनों में इस पर राज्य पुलिस मुख्यालय पूरे मामले को देखेगी और अनुसंधान जल्द से जल्द हो इसको लेकर निश्चित तौर पर दिशा निर्देश भी जारी होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks