Homeप्रदेशपटना-बांद्रा सुपरफास्ट में लगी आग, मची अफरा तफरी

पटना-बांद्रा सुपरफास्ट में लगी आग, मची अफरा तफरी

बक्सर:  दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे-स्टेशन पर 22972 पटना- बांद्रा  सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रिओ से लेकर अधिकारियो में हड़कम्प मच गया। आननफानन में फायरब्रिगेड कर्मीयो को सूचना दी गई और ट्रेन को डुमराँव रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जंहा सभी यात्रिओ को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ ही 13 सदस्यीय फायरब्रिगेड कर्मीयो की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तीन घण्टे बाद ट्रेन के एलएचबी कोंच को डुमराव रेलवे स्टेशन पर ही छोड़कर ट्रेन को अधिकारियो ने आगे रवाना किया। इस दौरान यात्रियों के चेहरे पर दहशत साफ दिखाई दे रहा था।

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पटना बन्द्रा अप सुरफास्ट ट्रेन बक्सर जिले के  टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से रात्रि 1 बजकर 2 मिनट पर गुजर रही थी। इसी दौरान स्टेशन पर मौजूद  रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रेन की जनरल बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटे निकलते देख रेलवे कंट्रोल रूम को सूचित करने के साथ ही फायरब्रिगेड कर्मीयो को सूचना दी। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। 6 मिनट बाद ट्रेन को अगले रेलवे स्टेशन डुमराँव में खड़ा किया गया। जंहा दमकल कर्मीयो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तीन घण्टे बाद ट्रेन को डुमराँव से बन्द्रा के लिए रवाना किया गया।

जनरल बोगी के एलएचबी कोंच में लगी थी आग: घटना की जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि ट्रेन के एलएचबी कोंच में पहिया और एक्सल के बीच आग लगी थी। जिसे बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल करने से रेलवे के अधिकारियों ने मना कर दिया। जिससे कि चक्का और कूलेंट जाम न हो, जिसके बाद फायरब्रिगेड कर्मीयो ने एक्सटयून्सर सिलेंडर का इस्तेमाल कर पहले बाहर से और चक्के के अंदर जाकर आग पर काबू पाया। ट्रेन के जिस बोगी में आग लगी थी उसे यही काटकर ट्रेन को तीन घण्टे बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks