आशा पड़री से गंगोली बांध तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। पिछले दिनों सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया था जिसकी खबर भी प्रमुखता से छापी गई थी। एक बार फिर सहियार नोनिया डेरा के पास बन रही सड़क को ग्रामीणों ने रोक दिया है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण से पूर्व नाला निर्माण का आश्वासन दिया गया था लेकिन संवेदक द्वारा बगैर नाला निर्माण कराए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया तथा नोनिया डेरा से सहियार बाजार तक रैली भी निकाली गई। इस दौरान लोगों ने नाला नहीं तो सड़क नहीं के नारे भी लगाएं। मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि सड़क के दोनों और नाला निर्माण हो जाने से लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर नहीं गिरेगा और सड़क अधिक समय तक टिकाऊ साबित होगी। इसी मांग को लेकर हम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। हालांकि इस बात की तस्दीक को लेकर कि क्या संवेदक ने नाला निर्माण का आश्वासन दिया था या नहीं के सवाल के साथ जब हमने संवेदक से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।