बक्सर : जल संरक्षण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाले “जलपुत्र” के नाम से विख्यात अजय को डुमरांव नगर परिषद ने सम्मानित करते हुए स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। यह सम्मान उन्हें सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के तहत दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने अजय को मनोनयन पत्र सौंपते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि अजय राय का जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है। इससे नगर के अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेकर व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास करना चाहिए। अजय के ब्रांड एम्बेसडर बनने की खबर से पूरे नगर में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।