Homeप्रदेशऑडियो नष्ट करने की मिल रही धमकी, पीड़िता ने डीएम से लगाया...

ऑडियो नष्ट करने की मिल रही धमकी, पीड़िता ने डीएम से लगाया गुहार

सिमरी: पिछले दिनों जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत काजीपुर पंचायत का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें पंचायत के मुखिया द्वारा इंदिरा आवास योजना के महिला लाभुक से खुलेआम रिश्वत मांगा गया था। ऑडियो वायरल होने के बाद मुखिया समर्थक लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा है साथ ही किसी आवेदन पर जबरदस्ती साइन भी करवा लिया। जिसके बाद लाभुक उषा देवी व उसका पति मंगलवार को जिलाधिकारी से मिले।

ऑडियो नष्ट करने की मिल रही धमकी: डीएम को दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि मेरे नाम से इंदिरा आवास योजना के तहत आवास मिला है। जिसमें प्रथम किस्त के समय ₹10000 मुखिया जी ले लिए। अब दूसरी किस्त मिला है तो इसमें भी 10000 मांग रहे हैं और नहीं देने पर मुखिया द्वारा तीसरा किस्त ना मिलने की धमकी दी जा रही है। मामले में वायरल हुए ऑडियो को नष्ट करने को लेकर भी मुखिया इम्तियाज अंसारी तथा उनके समर्थकों द्वारा लगातार दबाव डाला जा रहा है। पीड़िता का आवेदन मिलने के बाद डीएम ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच डीआरडीए के निदेशक अरविंद कुमार सिंह और सिमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा को संयुक्त रूप से जांच करते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने की बात कही है।

डीएम ने लिया संज्ञान: जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। इसकी जांच की जिम्मेदारी डीआरडीए के निदेशक व सिमरी वीडियो को सौंपी गई है। अगर मुखिया के ऊपर लगे आरोपो की पुष्टि हो जाती है तो इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकारी योजनाओं में लूट खसोट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks