Homeप्रदेशगायघाट पैक्स अध्यक्ष पद पर चौथी बार विजेता बने सुगन मिश्रा ने...

गायघाट पैक्स अध्यक्ष पद पर चौथी बार विजेता बने सुगन मिश्रा ने जीत का श्रेय जनता को दिया

सिमरी: जिले के सिमरी प्रखंड के सभी पैक्सों की हुई मतगणना के बाद जीतने वाले उम्मीदवारों में काफी जोश व खुशी की लहर है। जिन मतदाताओं ने अपने निर्वाचित अध्यक्षों पर भरोसा दिलाया है उनसे मिलने के लिए विभिन्न पंचायतों में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए उम्मीदवारों ने धन्यवाद यात्रा कर अपने किसानों को बधाई दिया।

इसी कड़ी में गायघाट पैक्स से चौथी बार विजेता हुए सुगन मिश्रा ने अपनी जीत के बाद पंचायत के  सभी गांव का दौरा किया। पूरे पंचायत में गाजे बाजे  के साथ भकुरा, रजौली, गायघाट, चुन्नीटाड़, छोटका सिंघानपुरा आदि गांव में दौरा किया। इस खुशी के मौके पर सुगन मिश्रा ने कहा कि यह जीत आम जनता की जीत है। किसानों के हित के लिए हम हर संभव संघर्ष करते रहेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए हमारी समिति किसानों के लिए मददगार साबित होगी। इस दौरान उनके साथ समिति के सदस्यों के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks