सिमरी: सोमवार को जल शोध संस्थान परिसर में केशोपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटू मिश्र के नेतृत्व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के पूर्व मंत्री संतोष निराला, एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ शशिकांत शर्मा, सीओ भगवती शंकर पांडेय के साथ प्रखंड भर के पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया प्रतिनिधि छोटू मिश्र व पंचायत समिति सदस्य प्रमोद मिश्रा द्वारा मौजूद अतिथियों को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें से अधिकांश योजनाएं पंचायत स्तर से ही संचालित की जाती है। आप सभी जनप्रतिनिधि उचित सम्मान के हकदार है। वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता विनोद राय ने कहा की जिले के सबसे बड़ी परियोजना जल शोध संस्थान का उद्घाटन आगामी 15 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इस योजना के सचालित हो जाने से दियारे इलाके के 214 वार्डो के ग्रामीणों को आर्सेनिक युक्त जल के सेवन से मुक्ति मिलने वाली है। वहीं भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कहा कि दियरांचल के लोगो के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मिल का पत्थर साबित होगा। वही डुमरी पंचायत के मुखिया सह संघध्यक्ष प्रेम सागर कुंवर ने भी इस योजना को महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि इस योजना में कुछ खामियां रह गई है। समय रहते अगर पूर्ण हो जाए तो इसका लाभ ग्रामीणों को मिल जाएगा। वहीं एसडीएम राकेश कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों को अश्वासन देते हुए कहा कि इस प्लांट से दियरांचल के एक-एक घर के लोगों का प्यास बूझेगा।