Homeप्रदेशअवैध वसूली के खिलाफ ऑटो चालकों ने दिया धरना

अवैध वसूली के खिलाफ ऑटो चालकों ने दिया धरना

बक्सर : रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार द्वारा ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली और प्रताड़ना के खिलाफ शिक्षित बेरोजगार ऑटो रिक्शा चालक संघ ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया है। चालकों का आरोप है कि रेलवे के कथित ठेकेदार द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में प्रति फेरा 200 रुपये अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं। यह वसूली बिना किसी रसीद के होती है, जबकि नियमानुसार किसी भी कर का भुगतान दिनभर में केवल एक बार किया जाना चाहिए।

ऑटो स्टैंड हटाने का दबाव बना रहा ठेकेदार: मामला तब और गंभीर हो गया जब टू व्हीलर पार्किंग ठेकेदार ने ऑटो चालकों को उनके स्टैंड से हटाकर दूसरी जगह विस्थापित करने की धमकी दी। ठेकेदार ने ऑटो स्टैंड की जमीन को पार्किंग स्टैंड की जमीन बताया। लेकिन इसके समर्थन में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।

आमरण अनशन की दी चेतावनी: संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि यह ऑटो चालकों के अधिकारों का हनन है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अवैध वसूली नहीं रुकेगी और चालकों को सुरक्षा नहीं मिलेगी, तब तक धरना जारी रहेगा। आवश्यकता पड़ी तो संघ आमरण अनशन भी करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks