Homeदेश - विदेशपैक्स चुनाव: हारे हुए प्रत्याशियों ने लगाया धांधली का आरोप

पैक्स चुनाव: हारे हुए प्रत्याशियों ने लगाया धांधली का आरोप

सिमरी: जिले के सिमरी प्रखंड में बीते मंगलवार को पैक्स चुनाव संपन्न कराया गया था। मतदान के दौरान खरहाटांड़ में बड़ी धांधली के आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी ने मतदान केंद्र पर 417 मत डाले जाने का रिपोर्ट भेजा था। जबकि बुधवार को मतगणना के दौरान 341 मत पाए गए और उन्हीं मतों की गिनती की गई। बाकी के 76 मतों को लेकर हारे हुए प्रत्याशियों ने चुनाव प्रक्रिया के निष्पक्षता पर ही सवाल उठाते हुए पूछा है कि आखिर वे कहा गए।

सिमरी में अनियमितताओं की भरमार: वैसे देखा जाए तो पैक्स चुनाव के दौरान सिमरी में अनियमितताओं की कोई कमी नहीं दिखी। चाहे वह डिफाल्टर उम्मीदवार को सिंबल देना हो या पूर्व निर्धारित मतदान केंद्र के बजाय कहीं और मतदान करा देने का मामला हो अथवा 76 मतों के हेराफेरी का मामला हो। बहरहाल इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। आनन फानन में पीठासीन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा भी कर दी गई है।

76 मतों की गड़बड़ी का आरोप: इस संबंध में स्थानीय बीडीओ को आवेदन देने प्रखंड कार्यालय पहुंचे लोगों से जब बातचीत की गई तो खरहाटांड़ पंचायत के मुखिया रामनारायण कुमार ने बताया कि बीडीओ के स्तर से ही धांधली हुई है और बलि का बकरा पीठासीन पदाधिकारी को बनाया जा रहा है। मतदान के दौरान पल-पल की रिपोर्टिंग से लेकर मतपेटी सील करने तथा वज्रगृह में रखने तक 417 मतों को लेकर ही साइन कराया गया है तो फिर गिनती के समय 341 वोट कैसे हो गए। जिसका विरोध करने के बावजूद जबरन सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशी रहे चैतन्य प्रकाश ओझा ने बताया कि हम लोग इस धांधली को लेकर हाईकोर्ट तक जाएंगे। क्योंकि कल से ही लगातार शिकायत पर शिकायत की जा रही है लेकिन स्थानीय प्रखंड प्रशासन द्वारा उस पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

मीडिया के कैमरे से भागते रहे अधिकारी: इस मामले को लेकर जब प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कैमरा फेस करने से साफ इंकार कर दिया। हालांकि वर्बली ये जरूर कहा कि हमने पीठासीन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है आगे जैसा वरीय पदाधिकारी से निर्देश मिलेगा वैसा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks