Homeदेश - विदेशपंचकोसी परिक्रमा स्थल से जुड़े तालाबों का कराएं सौंदर्यीकरण: डीएम

पंचकोसी परिक्रमा स्थल से जुड़े तालाबों का कराएं सौंदर्यीकरण: डीएम

जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई। समीक्षा के क्रम में सभी अवयवों पर योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जो निम्नवत हैं।

जिला पदाधिकारी द्वारा पंचकोशी परिक्रमा के मार्ग में आने वाले पंचायत/नगर पंचायत में अवस्थित तालाबों/पोखरों के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण हेतु आवश्यक निरीक्षण कर योजना की क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्वक हो इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् बक्सर एवं कार्यपालक अभियंता लघु सिचाई प्रमंडल को पंचकोशी परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले अंजनी पोखर एवं भार्गव पोखर का सौन्दर्यीकरण कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही वन विभाग एवं लघु सिचाई प्रमंडल को चैकडेम निर्माण हेतु निर्देश दिया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, बक्सर को जल-जीवन-हरियाली मद में विभागीय प्रावधान के आलोक में नियमानुसार आवंटित की गई राशि से तालाबों एवं कुँओं का जीर्णोद्धार कार्य गुणवत्तापूर्वक कराने का निर्देश दिया गया।

BREDA द्वारा सरकारी विद्यालय, अस्पतालों एवं पंचायत सरकार भवन में लगाये गये रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट कि प्रगति पर सूची उपलब्ध नहीं करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए सहायक परियोजना अभियंता BREDA बक्सर को कारण पृच्छा करते हुए योजनाओं का सही रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks