Homeखेलस्व. पंडित सूर्य नारायण शर्मा की स्मृति में सिमरी में हुआ अंतरराज्यीय...

स्व. पंडित सूर्य नारायण शर्मा की स्मृति में सिमरी में हुआ अंतरराज्यीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता

सिमरी: प्रखंड अंतर्गत कालरात्रि मंदिर परिसर में सोमवार को एक बार फिर रोमांच और परंपरा का अद्भुत संगम बना, जब पूर्व विधायक स्व. पंडित सूर्य नारायण शर्मा की पुण्य स्मृति में अंतरराज्यीय चेतक घोड़ा दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में दो दर्जन से अधिक घोड़ो ने भाग लिया, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में ग्रामीण और घोड़ा प्रेमी उपस्थित हुए। प्रतियोगिता का आयोजन समाजसेवी डमडम राय के नेतृत्व में कराया गया, वहीं मंच संचालन की जिम्मेदारी बंशीधर पांडेय व भोलू राय ने बखूबी निभाई।

प्रतियोगिता के दो वर्ग नादक और दो दांत के घोड़ा रहे शामिल: सिमरी में आयोजित घुड़दौड प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में बांटा गया था। नादक (युवा घोड़े) और दो दांत (प्रौढ़ घोड़े) वर्ग । दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जहा घोड़ों की फुर्ती, ताकत और संतुलन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks