डुमरांव: मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में मंगलवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हालांकि मृतक के पुत्र ने जमीन विवाद में पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची मुरार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक की पहचान गुप्तेश्वर ओझा (70 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुत्र ने लगाया जमीन विवाद में हत्या का आरोप: इस संबंध में पूछे जाने पर मृतक के पुत्र नरेंद्र ओझा ने बताया कि मंगलवार की सुबह मैं दवा लेने बाजार गया हुआ था, दोपहर करीब 1:30 बजे लौटा तो देखा कि मेरे ही गांव के सच्चिदानंद ओझा, रामनारायण ओझा, जितेंद्र ओझा व राजेंद्र ओझा हाथ में लाठी- डंडा और धारदार हथियार लेकर खेतों की तरफ भाग रहे थे। घर पहुंचने पर मां विलाप कर रही थी और पिताजी मृत् पड़े थे। मैंने बताया कि उन लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद हम लोगों ने स्थानीय थाने को सूचना दिया।
क्या कहते हैं अधिकारी?: वही मुरार थाना अध्यक्ष अमन कुमार ने पूछने पर बताया कि दोनों परिवारों में पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है। पिछले शनिवार को वह लोग थाने पर भी आए थे। करीब डेढ़ माह पूर्व भी दोनों परिवारों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। हालांकि पीड़ित परिवार के तरफ से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।