सिमरी: रामदास राय के डेरा ओपी पुलिस को रूटीन वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। जहां गश्ती के दौरान एक लक्जरी कार से 50 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। कार में सवार तीन लोगों से पैसों के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए। पुलिस ने तत्काल राशि को सील करते हुए कार सवार लोगों को धन के वैध स्रोत से जुड़े वैध कागजात प्रस्तुत करने का समय दिया गया है।
इस संबंध में पूछने पर डीएसपी अफ़ाक़ अख्तर अंसारी ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका गया। तलाशी मे भारी मात्रा में नकदी मिली। वाहन में सवार लोगों के पास पैसो से जुड़े कोई भी दस्तावेज नही थे। मामले की जांच के लिए पटना स्थित आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।
आयकर विभाग यह पता लगाएगा कि क्या यह राशि किसी अवैध गतिविधि या चुनावी उपयोग से जुड़ी है। अगर धनराशि घोषित आय से मेल नही खाती है, तो इसे जब्त किया जा सकता है। चोरी का मामला भी दर्ज किया जा सकता है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कही यह राशि किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़ी तो नही है। बहरहाल मामले की जांच जारी है।