एक राइफल, पांच जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व नगदी भी बरामद
सिमरी: मवेशियों से लदी पिकअप तथा पशु व्यवसाईयों से लूटपाट करने के मामले का पुलिस में 4 घंटे के अंदर उद्वेदन कर दिया है। साथ ही घटना में शामिल चाचा भतीजे सहित तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटी गई पिकअप, तीन मवेशी, एक राइफल, पांच जिंदा कारतूस, साउंड बॉक्स, दो मोबाइल तथा नगदी सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। इसकी जानकारी डुमराव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दी।
नियाज़ीपुर स्थित गैस एजेंसी के पास हुई घटना: डीएसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी जितेंद्र राजभर गुरुवार की मध्य रात्रि पिकअप पर लाद कर मंझवारी मेला अपने मवेशियों को लेकर जा रहा था। इसी दौरान नियाज़ीपुर के समीप स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास तीन लोगों ने हथियार के बल पर पिकअप को रुकवा कर चालक के साथ मारपीट करते हुए नगदी, मोबाइल तथा मवेशियों से भरी पिकअप लेकर भाग निकले। पशु व्यवसाई ने तत्काल इसकी सूचना रामदास राय डेरा ओपी को दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के अंदर लूटे गए सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि तीनों लोगों से आवश्यक पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
पूर्व मुखिया प्रतिनिधि है इस गिरोह का सरगना: गिरफ्तार लोगों में नियाज़ीपुर खुर्द पंचायत के पूर्व मुखिया उषा देवी का पति कुख्यात ददनी यादव, पिता – जंगी यादव, मिट्ठू यादव पिता – भारत यादव, ग्राम – सूचित के डेरा तथा धनजी यादव पिता – हकडू यादव (लाल सिंह के डेरा) शामिल है। पुलिस में बताया कि गिरफ्तार ददनी यादव ही इस गिरोह का मुख्य सरगना है। उसके ऊपर पहले से ही हत्या, लूट, डकैती, छीनताई जैसे संगीन मामले दर्ज है। वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।