Homeक्राइमभैंस चराने के दौरान डूबा किशोर, परिजनों में मातम

भैंस चराने के दौरान डूबा किशोर, परिजनों में मातम

सिमरी: भैंस चराने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र के बक्सर कोईलवर तटबंध के समीप गुरुवार की शाम को हुई। हालांकि उसका शव शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ। मृतक कृष्णा कुमार (12 वर्ष) पिता – राजेश यादव जवही दियर का निवासी है। जो कि अपने मामा के यहां सूचित के डेरा पर रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु बक्सर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णा कुमार प्रतिदिन की तरह अपने भैसों को लेकर चराने गया था। तटबंध के समीप बाढ़ का पानी फैला हुआ है। जहां भैसे गहरे पानी में जाने लगीं तो उन्हें हांकने के इरादे से पानी में उतरा लेकिन गहरे पानी में पैर फिसल जाने के कारण डूबने से उक्त किशोर की मौत हो गई। देर शाम तक जब किशोर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। शुक्रवार की सुबह उसका शव बरामद होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बक्सर भेज दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब मृतक के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks