Homeक्राइमपुलिस के सामने से गांजा तस्करों के भाग निकलने की तस्वीर वायरल...

पुलिस के सामने से गांजा तस्करों के भाग निकलने की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस पर ही उठने लगे सवाल

सिमरी: रविवार को तिलक राय के हाता थाना द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 23 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। जिसे पुलिस ने अपनी बड़ी उपलब्धि मानते हुए खुद की पीठ थपथपाई वही लगे हाथों सोमवार को डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इस बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान पूछे जाने पर अधिकारियो ने बताया कि गांजा तस्कर भागने में सफल रहे। हालांकि इस बीच सोशल मीडिया में पुलिस के सामने खड़े गांजा तस्करों की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठाने लगे है। पुलिस की किरकिरी होता देख अब जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर: सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस के दो जवान गांजा लदी लग्जरी कार का गेट पकड़कर खड़े है। एक तस्कर ड्राइविंग सीट से उतरकर पुलिस के सामने खड़ा है। जबकि दूसरा अपोजिट साइड के गेट के पास खड़ा है और एक तस्कर गाड़ी के अंदर ही बैठा हुआ है। उसके बावजूद भी तस्कर पुलिस के गबरू जवानों के सामने से भाग निकले और हमारी पुलिस देखती रह गई। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद अगर लोग पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं कि इतनी कड़ी ट्रेनिंग के बावजूद पुलिस के जवानों के सामने से तस्कर भाग निकलते हैं तो आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था तो अब भगवान भरोसे ही है।

दियारा इलाके में अक्सर भाग निकलते हैं तस्कर: गौरतलब है कि पुलिसिया चंगुल से तस्करों के भाग निकलने का सिलसिला कोई नया नहीं है। सिमरी के दियारा इलाके में इसके पहले भी कई दफा लग्जरी वाहनों से शराब तो बरामद हुई लेकिन अधिकांश मामलों में तस्कर भाग निकले। ऐसे में अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस के पास पुख्ता जानकारी रहती है तो पुलिस क्यों नहीं पूरी तैयारी के साथ पहुंचती है। आखिर कैसे तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकलते हैं और उनके गबरू जवान उनका पीछा क्यों नहीं कर पाते हैं।

एसडीपीओ ने दी सफाई: तस्वीर सामने आने के बाद जब डुमराँव अनुमंडल के एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह तस्वीर मेरे पास जैसे ही आई वंहा के पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गई। उनके द्वारा बताया गया कि डिक्की चेक करने के दौरान मक्के के खेतो का फायदा उठाते हुए तस्कर भाग निकले। गाड़ी के नम्बर के आधार पर वाहन मालिक की जानकारी एकत्रित की जा रही है, जल्द ही तस्करों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks