Homeक्राइमदर्दनाक!! सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, चार घायल

दर्दनाक!! सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, चार घायल

एनएच 922 पर ट्रक से कार टकरा गई। उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। कार में कुल सात लोग सवार थे। चार घायलों को उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया। जिनमें से एक की मौत वाराणसी पहुंचकर हो गई। वह कम उम्र का बालक था। यह दुर्घटना आज रविवार तड़के तीन बजे के लगभग औद्योगिक थाना के हरिकिशुनपुर गांव मोड़ के समीप हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनएचएआई की एंबुलेंस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन के मौत की पुष्टि चिकित्सकों ने कर दी।

मृतक के चाचा रमेश कुमार ने बताया सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। रोहतास जिला के ग्राम शिवपुर हाल्ट, थाना बिक्रमगंज से यह लोग फुलपतिया देवी का दाह संस्कार करने बक्सर आ रहे थे। मृतकों में प्रमोद सिंह (40 वर्ष) उनका पुत्र बंटी कुमार (12वर्ष), पप्पू सिंह उर्फ भिखरी सिंह, सोनू कुमार शामिल हैं। तीन की मौत बक्सर में ही हो गई थी। प्रमोद के इकलौते पुत्र की मौत वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुंचकर हुई। दुर्घटना के संबंध में पूछने पर औद्योगिक के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया। तड़के तीन बजे के लगभग हरियाणा नंबर की ब्रेजा कार ट्रक में पीछे टकरा गई। उसे सड़क से फिलहाल हटा दिया गया है। अस्पताल भेजने पर तीन लोगों के मौत की सूचना मिली थी। अन्य चार घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया। लेकिन, फिलहाल ऐसी सूचना मिल रही है, एक और की मौत हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks