सिमरी: इंदिरा आवास योजना के लाभुक महिला से फोन पर खुलेआम रिश्वत मांगने वाले मुखिया इम्तियाज अंसारी पर जल्द ही कठोर विभागीय कार्रवाई होगी। इस मामले को लेकर गठित जांच टीम द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर जानकारी देते हुए उक्त बातें जिलाधिकारी ने कहीं। देखें वीडियो:-
क्या है मामला?: काजीपुर पँचायत के स्थानीय गांव निवासी मजदूर परिवार से आने वाली उषा देवी, पति- मनीष चौधरी, को सरकार के द्वारा इंदिरा आवास योजना की लाभ मिला है। पीड़िता का आरोप है कि पहली किस्त आने के साथ ही मुखिया इम्तियाज अंसारी ने नजराना के तौर पर 10 हजार रुपये ले लिया। किसी तरह से दुकानदार के पास उधार बाकी लगाकर मकान का प्लिंथ तक खड़ा की, इसी बीच सरकार ने दूसरा क़िस्त भेज दी। उक्त मुखिया पुनः 10 हजार की डिमांड करने लगे। जब नही दी तो फोन कर पुनः रिश्वत के तौर पर 10 हजार की डिमांड करते हुए, नही देने पर राशि वापस करा देने की धमकी देने लगे। जिसका पूरा ऑडियो रिकॉर्ड कर हमने 9 नवम्बर 2024 को सार्वजनिक कर दिया। आरोपी मुखिया के द्वारा हर तरह से धमकाने, और डराने का प्रयास किया गया। उसके बाद मुखिया के डर से हमलोग गांव छोड़कर पलायन कर रहे थे। तभी पत्रकारों ने जिलाधिकारी के पास पहुँचा दिया। जंहा डीएम साहब के सामने हमने पूरी बात 12 नवम्बर 2024 को रखी। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने त्वरित एक्शन लेते हुए जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया। पुनः जांच टीम के द्वारा नोटिस भेजकर डुमराँव एसडीएम कार्यलय में मुझे, और आरोपी मुखिया को बुलाया गया। जंहा मैने अपना बयान दर्ज कराई, जिसका अधिकारियो ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया। साथ ही न्याय दिलाने का भरोसा दिया। मुखिया इतना मनबढ़ है कि एसडीएम के सामने ही मुझे डराने व धमकाने लगा। जिसके बाद एसडीएम साहब ने मुखिया को फटकार लगाया और बयान दर्ज किया।