Homeक्राइमखाना का पैसा मांगा तो पीट दिया, प्राथमिकी दर्ज

खाना का पैसा मांगा तो पीट दिया, प्राथमिकी दर्ज

बक्सर: खाना का पैसा मांगने पर रेस्टाेरेंट संचालक काे युवकाें ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी रेस्टाेरेंट संचालक ने मामले काे लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक नई बाजार के इरफान शाह कमलदह पाेखरा के सामने अपना रेस्टाेरेंट चलाते है। बुधवार की शाम कुछ युवक उनके रेस्टाेरेंट में खाना पैक कराने पहुंचे। युवकाें ने खाना पैक करा ऐप के माध्यम से फर्जी तरीके से पैसे का भुगतान कर अपने माेबाइल में मैसेज दिखा दिया। युवकाें के द्वारा ऐप के माध्यम से भेजा हुअा पैसा रेस्टाेरेंट संचालक के खाता में नहीं आया ताे उसने युवकाें ने इस बात काे लेकर टाेका। रेस्टाेरेंट संचालक के द्वारा पैसा मांगने पर पहले युवकाें ने बकझक और गाली-गलाैज करते हुए चले गए। रात के करीब दस बजे काफी संख्या में और युवक रेस्टाेरेंट में पहुंच संचालक के साथ मारपीट करना शुरु कर दिए। मारपीट की सूचना संचालक ने किसी तरह से डायल 112 काे दिया। डायल 112 माैके पर पहुंची ताे रेस्टाेरेंट संचालक ने मारपीट कर रहे राेहित कुमार काे पकड़ उन्हें साैंप दिया। मामले में रेस्टाेरेंट संचालक ने राेहित कुमार के साथ सुमित कुमार, चिन्नु कुमार, करन कुमार, साहिल अंसारी समेत दाे अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आराेपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks