सिमरी: थाना क्षेत्र के गायघाट पंचायत के भकुरा गांव में सोमवार की रात्रि एक मजदूर व्यक्ति के खलिहान में रखे गए धान के दो सौ बोझा को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को तब मिली जब खलिहान में आग की लौ और धुआं देख स्थानीय ग्रामीण किसानों ने शोर मचाया। पीड़ित परिवार के सोनू गोंड पिता सत्येंद्र गोंड ने बताया कि एक बीघे के मलगुजारी के खेत से धान की कटनी का बोझा और गांव के किसानों के खेत से कटनी का मजदूरी में मिला हुआ कुल 200 बोझा खलिहान में रखा गया था। जिसे काटने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच सोमवार की रात में अज्ञात लोगों ने धान के बोझा में आग लगा दी। जिसके कारण सभी धान के बोझा जलकर राख हो गए। मंगलवार को जिला पार्षद केदार यादव, पंचायत के सरपंच अरविंद कुमार सिंह के मौजूदगी में सोनू गोंड ने सिमरी थाने पर अज्ञात के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।