Homeप्रदेशहर खेत तक बिजली पहुंचाने का दावा निकला हवा हवाई, किसानों में...

हर खेत तक बिजली पहुंचाने का दावा निकला हवा हवाई, किसानों में आक्रोश

सिमरी: सुखाड़ का दंश झेल रहे किसानों को वर्षा पर आश्रित नहीं रहना पड़े और वे हर मौसम में बेहतर खेती कर सकें, इसके लिए सूबे के नीतीश सरकार ने 2020 विधानसभा चुनावों के दौरान कई बड़े दावे किए थे। चुनाव बाद शुरुआती दौर में बड़े जोर शोर से बिजली आधारित खेती को लेकर अभियान भी चलाया गया। लेकिन 5 साल बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

कृषि फीडर बना पर, नहीं पहुंची बिजली: इसके लिए पीएसएस मेंअलग से कृषि फीडर बनाया गया तथा खेतों तक बिजली पहुंचाने की कवायद भी शुरू की गई। फ्री कृषि कनेक्शन लेने के लिए शिविर भी लगाए गए। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण 5 वर्षों बाद भी आज तक किसानों को खेती के लिए बिजली नहीं मिली। बिजली के खंभे व तार खेत तक नहीं पहुंचाए गए। नतीजतन, किसान जैसे-तैसे ट्रांसफार्मर से खेतों तक तार खींचकर ले गए हैं जो खतरे से खाली नहीं है। 

किसानों में पनप रहा आक्रोश: इस संबंध में बात करते हुए सिमरी प्रखंड के समाजसेवी श्रीभगवान सिंह ‘ त्यागी ‘, किसान नेता बंशीधर पांडेय, राम अवतार राम आदि ने बताया कि सिमरी प्रखंड के  बहुतेरे गावों में बिजली के तार और खंभे तो लटका दिए गए हैं। परंतु बिजली रानी का दर्शन अभी तक किसी किसान को नहीं हो पाया है। इस विषय पर विभाग के सभी पदाधिकारी को सूचित कर आग्रह किया जा चुका है फिर भी, अभी तक विभागीय पदाधिकारीयों पर कोई असर नहीं हो रहा है। अगर जल्द ही इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो बक्सर में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसानों का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Enable Notifications OK No thanks