सिमरी: सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को धरातल पर प्रभावी ढ़ग से लागू करने एवं न्याय के साथ विकास के उद्देश्य से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय सिमरी में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
जनता दरबार में सुनवाई के दौरान कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए। जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी लोगों की समस्या को एक एक कर सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
आवेदक रामजी गुप्ता, ग्राम+पोस्ट-छोटका राजपुर के द्वारा बताया गया कि वितीय वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन अंतर्गत वाहन लिया गया, जिसका अभी तक अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी को एक सप्ताह के नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अनुपालन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
आवेदिका सुधा देवी, ग्राम-सहियार, थाना-सिमरी के द्वारा बताया गया कि दिनांक 08.01.2022 को उनके द्वारा जमीन लिया गया था। दाखिल खारिज कराने हेतु आवेदन दिया गया था, जिसको अंचलाधिकारी के द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव द्वारा आदेश पारित है। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी सिमरी को निर्देश दिया गया कि भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव द्वारा पारित आदेश का अनुपालन करेंगे।
आवेदिका आशा देवी, मिन्टी देवी, सरस्वती देवी एवं दुर्गावती देवी, ग्राम-इंग्लिश (रामपुर मठिया), अंचल-सिमरी के द्वारा जनता दरबार में रहने के लिए 03 डी0 जमीन उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी सिमरी को निर्देश दिया गया कि अभियान बसेरा-2 अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई करने करें।
आवेदक परमात्मानंद यादव, रामपुर मठिया के द्वारा रामपुर मठिया ग्राम में मठ की 300 बीधा जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में आवेदन दिया गया। आवेदक के द्वारा बताया गया कि फर्जी तरीके से मठ के पुजारी अपने नाम से जमाबंदी करा लिये है। उस जमाबंदी को रद्द करते हुए मठ के नाम पर जमाबंदी कराने को आग्रह किया गया। जिलाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव एवं अंचलाधिकारी सिमरी को संयुक्त रूप से स्थलीय जाँच करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
जनता दरबार कार्यक्रम में मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला पदाधिकारी को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। जनता दरबार में आम जनों के आवेदनों पर सुनवाई के उपरांत सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए।
अंचलाधिकारी सिमरी को प्रखंड परिसर अवस्थित पानी टंकी के पास एवं नगरपुरा में यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया गया।**प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सिमरी को निर्देश दिया गया कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण का ससमय निष्पादन करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी को जनता दरबार में प्राप्त कुल 57 आवेदनों को प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बताया गया कि सभी आवेदक 07 दिनों के पश्चात अपने आवेदन पर प्रगति के संबंध में प्रखंड कार्यालय से सूचना प्राप्त कर सकते है।
जनता दरबार में अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।