सिमरी: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार इन दोनों प्रगति यात्रा पर निकले हैं। पूरे बिहार के विभिन्न जिलों में घूम कर विकास का जायजा ले रहे हैं साथ ही जन संवाद भी कर रहे हैं। इसी क्रम में बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड में भी मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम तय है। जहां वे नए वर्ष में कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
पंचायतो में बह रही विकास की गंगा: मुख्यमंत्री के इसी संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर सिमरी प्रखंड के कई पंचायतो में विकास की गंगा देखने को मिल रही है। कल तक जहां एक अधिक सड़क को लोग तरसते थे वहां आज नई चकाचक सड़क बन रही है। कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में छात्रों के खेलने हेतु बैडमिंटन कोर्ट व खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। राजपुर परसन पाह पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार है। जहां एक ही छत के नीचे आरटीपीएस की तमाम सुविधाओं से लेकर बैंक व पोस्ट ऑफिस, लाइब्रेरी तथा तमाम अन्य सुविधाएं स्थानीय लोगों को मुहैया कराई जाएंगी। इसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के हाथों होना है।
15 जनवरी तक हर घर शुद्ध गंगाजल पहुंचाने का रखा गया लक्ष्य: मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से लेकर जिला केवरिया पदाधिकारी भी लगातार सिमरी प्रखंड के केशवपुर तथा राजपुर परसन पाह पंचायत का लगातार दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आर्सेनिक प्रभावित दियारा क्षेत्र के लोगों को शुद्ध गंगाजल मुहैया कराने के उद्देश्य से 200 करोड़ की लागत से बन रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से सभी 214 वार्ड के लोगों के घर तक 15 जनवरी तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का लक्ष्य अधिकारियों द्वारा निर्धारित किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर डुमरा एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि 98% कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष जहां कार्य बाकी है अथवा कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही है उसे दुरुस्त करते हुए जल्द ही सभी घरों तक कनेक्शन उपलब्ध है कर दिया जाएगा। इसके साथ ही विकास की रोशनी प्रत्येक घरों तक पहुंचने को लेकर भी विस्तृत कार्य योजनाएं तैयार की गई है, जिसका असर आने वाले दिनों में धरातल पर भी दिखने लगेगा।
लोगों ने कहा काश! हर वर्ष आते मुख्यमंत्री: मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर जिस तरह से अधिकारी दिन रात पंचायत का दौरा कर रहे हैं और धरातल पर कार्य दिख रहा है इसको लेकर स्थानीय लोगों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। स्थानीय लोगों को कहते सुना जा सकता है कि मुख्यमंत्री को रिझाने को लेकर जिस तरह से अधिकारी दिन-रात एक किए हुए हैं, अगर उसी तरह अन्य दिनों में भी इसका 20% भी तत्परता दिखाते तो आज इलाके की सूरत कुछ और ही होती।