सिमरी: प्रखंड के राजापुर हाई स्कूल (अर्जुनपुर) में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम बनेगा। जिला प्रशासन ने इसका चयन मुख्यमंत्री खेल विकास योजना व खेलो इंडिया अभियान के तहत किया है। हालांकि इस योजना के तहत हर जगह खेल मैदान अथवा छोटे व मझोले स्तर के इनडोर स्टेडियम भी बन रहे हैं। लेकिन, कुछ स्थानों पर बड़े खेल मैदान का भी विकास होना है। जिसके तहत सिमरी प्रखंड का प्रमुख स्टेडियम इस गांव में बनने जा रहा है।
जिसके लिए इस गांव के रहने वाले युवा नेता विजय मिश्रा कुछ दिनों से लगातार प्रयासरत थे। उनका प्रयास रंग ला चुका है। क्योंकि मापदंड के अनुसार जितनी भूमि की आवश्यकता है। वह यहां उपलब्ध है। साथ ही समतल भी और अतिक्रमण मुक्त भी। इसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अंचल के सीओ को भूमि की मापी और नजरी नक्शा बनाने का निर्देश दिया था। वह काम भी पूरा कर लिया गया है। अब प्राक्कलन व प्रारूप का अनुमोदन होते ही सिमरी प्रखंड का सबसे बेहतर खेल मैदान इस गांव में बनेगा।